83 पंचायतों में चुनाव के लिए 539 पोलिंग पार्टी रवाना

By: Jan 16th, 2021 12:22 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में 83 पंचायतों में मतदान किया जाएगा। जिसके लिए जिला के सभी छह विकास खंडों से 539 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी को कोविड़ संक्रमण से बचाव के लिए सामाग्री वितरित की गई है जिसमें थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, दस्ताने, सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं।  उन्होंंने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में उपमंडल नाहन में 12 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए 86 मतदान पार्टी को 13 बसों के माध्यम से रवाना किया गया और आठ पोलिंग पार्टियों को आरक्षित रखा गया है।

इसी प्रकार विकासखंड शिलाई में प्रथम चरण में 12 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए 72 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथ में चुनाव करवाने के लिए 79 मतदान पार्टियों को बसों के माध्यम से रवाना किया और सात मतदान पार्टी को आरक्षित रखा गया है, जबकि विकासखंड पांवटा साहिब में मतदान के प्रथम चरण में 26 पंचायतों में मतदान के लिए 194 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसके लिए 194 मतदान पार्टी को 30 बसों के माध्यम से रवाना किया गया है। इसी प्रकार उपमंडल संगडाह में मतदान के प्रथम चरण में 11 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए 59 मतदान पार्टियों को 8 बसों के माध्यम से रवाना किया गया है और 18 पोलिंग पार्टी को आरक्षित रखा गया है। इसी तरह विकास खंड राजगढ में 11 पंचायतों में मतदान के प्रथम चरण में मतदान के लिए 59 मतदान पार्टियों को आठ बसों द्वारा रवाना किया गया और 16 पार्टियों को आरक्षित रखा गया है। विकासखण्ड पच्छाद में प्रथम चरण में 11 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए 69 पोलिंग पार्टी  को सात बसों के माध्यम से रवाना किया है जबकि चार पोलिंग पार्टी को आरक्षित रखा गया है।

राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के लिए भेजी चुनाव सामग्री

राजगढ़। विकास खंड राजगढ़ के 33 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए 59 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री सहित आठ बसों से माध्यम से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रत्येक पोलिंग पाटी में दो पुलिस कर्मी तैनात हैं। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय चरण में क्रमशः 11-11 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। उन्होंने बताया कि तीनों चरणों में मतदान सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक होगा और कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान होगा तथा शाम चार बजे के उपरांत कोविड-19 से संक्रमित मरीज और क्वारंटीन में रह रहे मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 उन्होंने बताया कि मतदान पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय में मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में राजगढ़ विकास खण्ड की 33 ग्राम पंचायतों में स्थापित 175 मतदान केंद्रों में कुल 33493 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 17079 पुरुष व 16414 महिला मतदाता शामिल हैं। 17 जनवरी को प्रथम चरण में कुल 11354 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 5847 पुरुष व 5507 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार 19 जनवरी को द्वितीय चरण में कुल 10579 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 5329 पुरुष व 5250 महिला मतदाता शामिल हैं।  इसी तरह 21 जनवरी  को तीसरे व अंतिम चरण में कुल 11560 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 5903 पुरुष व 5657 महिलाएं अपने मतों का प्रयोग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App