80 फीसदी स्टूडेंट पहुंचे कालेज, मास्क और सेनेटाइजर का रखा खास ख्याल

By: Jan 22nd, 2021 12:07 am

बटाला में कोरोना काल के दस माह बाद लगी क्लासें, मास्क और सेनेटाइजर का रखा खास ख्याल

निजी संवाददाता — बटाला

कोरोना काल के दस महीने बाद गुरुवार को कालेज खुल गए। केंद्र और पंजाब सरकार के निर्देशों के बाद बटाला के कालेजों में भी स्टूडेंट आने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते गुरुवार को बटाला के कालेजों में करीब 80 प्रतिशत स्टूडेंट  पहुंचे। गुरुवार सुबह 10 बजे कालेज लगा और दोपहर चार बजे तक कालेज लगा रहा रहा। बेरिंग यूनियन कालेज में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए थे। कालेज के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर टनल लगाई गई है, जिसमें से स्टूडेंट्स सेनेटाइज होकर निकलते हैं। बेरिंग कालेज के प्रिंसीपल एडवर्ड मसीह ने कहा कि हमारी तरफ से कालेज में कोविड-19 को देखते हुए पूरे इंतजाम किए गए हैं। कालेज के गेट पर गेटकीपर स्टूडेंट्स का टेम्प्रेचर चेक कर रहे हैं और उन्हें सेनेटाइज करके ही कालेज के अंदर आने दिया जा रहा है।

क्लासरूमस में स्टूडेंट्स को अलग-अलग करके बिठाया गया है और एक डेस्क पर एक ही स्टूडेंट को बिठाया गया है। कालेज में आने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स की सहमति लेकर ही कॉलेज आए हैं। कालेज पहुंचे स्टूडेंट्स कमल, राजबीर कौर, रुबिंदर कौर और राजिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान कालेज बंद थे। अब सरकार की तरफ से कॉलेज पूरी तरह खोल दिए गए हैं और कॉलेज में आकर बहुत खुशी मिली है। बहुत दिनों से दोस्तों के साथ मिले नही थे बस फोन पर ही बात होती थी। कालेज खुल जाने से पढ़ाई और भी सही ढंग से हो पाएगी। टीचर्स की तरफ  से ऑनलाइन क्लासेज तो लगती थीं, लेनिक कुछ चीजें समाज में नही आती थी, क्योंकि कुछ सब्जेक्ट डिफिकल्ट होते हैं जिसे पढ़ने के लिए कालेज आना पड़ता है। ऐसे कई सब्जेक्ट थे जो आसान तरीके से नही पढ़े जा रहे थे। अब कालेज खुल गए हैं और अब पढ़ाई भी सही ढंग से हो पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App