जिला में 85.60 फीसदी वोटिंग

By: Jan 22nd, 2021 12:50 am

सिरमौर में पंचायती राज चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में छह विकास खंडों की 84 पंचायतों के 209 वार्डों में हुआ मतदान

सिटी रिपोर्टर-नाहन

सिरमौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। सिरमौर जिला में तीसरे चरण में मतदाताओं ने दूसरे व पहले चरण के मतदान को भी पीछे छोड़ते हुए 85ः60 मतदान किया है। जिला सिरमौर में किसी भी मतदान केंद्र से फिलहाल किसी प्रकार के मनमुटाव व अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। दिन भर सभी मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी रही जिला सिरमौर की 84 पंचायतों में गुरुवार को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। जिला सिरमौर के छह विकास खंडों की 84 पंचायतों में निर्धारित 4ः00 बजे के समय तक मतदान की लंबी-लंबी कतारें लगी रही क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों पर करीब एक से डेढ़ घंटा देर तक भी मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर अपने मतों के प्रयोग के लिए इंतजार किया फिलहाल जिला सिरमौर में सभी पंचायतों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। देर शाम पंचायत प्रधान, उपप्रधान,पंचायत वार्ड सदस्यों के मतों की गणना की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो चुकी थी इक्का-दुक्का पंचायतों में चुनाव के परिणाम जारी ही गए थे परंतु जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के परिणाम अधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं।

जिला सिरमौर में तीसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक मतदान विकास खंड पच्छाद में 87ः17 हुआ है इसके अलावा पांवटा विकास खंड में 86ः10, राजगढ़ विकास खंड में 85ः76, संगड़ाह विकास खंड में 85ः91 मतदान हुआ है। राजगढ़ विकास खंड में 85.76 प्रतिशत मतदान रहा। इसके अलावा जिला सिरमौर में तीसरे चरण में सबसे कम मतदान शिलाई विकास खंड विकास खंड में सबसे कम 82ः49 मतदान रहा है। जिला में तीसरे चरण के मतदान प्रक्रिया के तहत जिला सिरमौर में पहले दो घंटे में 21ः98 मतदान हो चुका था जबकि दोपहर 12ः00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया में कुछ तेजी आई तथा जिला के सभी मतदान केंद्रों पर करीब 48ः17ः वोट डाले जा चुके थे। दोपहर 12ः00 बजे के बाद फिर आगामी दो घंटे में मतदान की प्रक्रिया में  तेजी आई तथा जिला में दोपहर 2ः00 बजे तक 72ः52 मतदान हो चुका था। निर्धारित 4ः00 बजे जब मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई तो जिला सिरमौर के सभी छह विकास खंडों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई तो जिला में 85ः60 मतदान डालें गए। सिरमौर जिला में कुल 105198 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग करना था परंतु देर शाम 4ः00 बजे जब मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई तो सिरमौर जिला में कुल 90049 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। इनमें 47192 पुरुष मतदाता जबकि 42857 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App