खवलेच में 92.64 प्रतिशत मतदान

सराज की 11 पंचायतों में हुआ मतदान, ग्राम पंचायत झुंडी में सबसे कम वोटिंग

निजी संवाददाता-थुनाग

सराज ब्लॉक में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। वहीं, लोगों ने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सराज ब्लॉक की 11 पंचायतों में लोगों ने मतदान किया, जिसमें सबसे ज्यादा मतदान ग्राम पंचायत खवलेच में हुआ, जिसमें 92.64 प्रतिशत हुआ और सबसे कम मतदान ग्राम पंचायत झुंडी में 77.83 प्रतिशत हुआ। वहीं इसी के साथ ग्राम पंचायत लेहथाच में 88.66 प्रतिशत मतदान हुआ,

ग्राम पंचायत झंडी में 77.83 प्रतिशत, ग्राम पंचायत सुनाह लंबाथाच में 88.55 प्रतिशत, ग्राम पंचायत तुंगाधार में 87.79 प्रतिशत, ग्राम पंचायत संगलवाडा में 91.14 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बरयोगी में 88.34 प्रतिशत, ग्राम पंचायत नैहरा मैहरीधार में 90.13 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बहल सैंज में 92.26 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बागाचनोगी में 89.31 प्रतिशत, ग्राम पंचायत खवलेच में 92.64 प्रतिशत और ग्राम पंचायत चिउणी में 89.66 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी को सराज ब्लॉक की 11 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। वहीं इस मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।