कार सवारों से पकड़ी नशे की खेप

इंदौरा मोड़ के पास पुलिस ने दो व्यक्तियों से बरामद किया 28.66 ग्राम चिट्टा
टीम-ठाकुरद्वारा, इंदौरा
थाना डमटाल के तहत गुरुवार बाद दोपहर डमटाल पुलिस ने इंदौरा मोड़ के पास कार सवार दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में नशे की खेप सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस दल इंदौरा मोड़ के निकट रूटीन गश्त पर था। इस संबंध जानकारी देते हुए थाना डमटाल के प्रभारी प्रेवेशनल डीएसपी देव राज ने बताया कि गुरुवार को थाना डमटाल के सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप चंद की अगवाई में पुलिस टीम जब इंदौरा मोड़ के पास गश्त कर रही थी, तो इस दौरान एक कार आई, जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने कार को जांच हेतु रोका।
कार में सवार दोनों व्यक्ति घवरा गए और पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो कार से 28.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान ललित पुत्र साई दास गांव सरना पंजाब तथा उसके एक अन्य साथी के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे की खेप और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना डमटाल में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई जारी है।