मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक से मारपीट, परिजनों ने चक्का किया जाम

पठानकोट के किलपुर की घटना

निजी संवाददाता— पठानकोट

स्थानीय गांव किलपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक युवक से मारपीट की गई। इस घटना से आक्रोश में पीडि़त युवक के परिजनों व गांववासियों ने रोष प्रदर्शन किया। इसके चलते कोलिया-बमियाल मार्ग पर यातायात अवरुद्ध करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। वहीं सड़क पर टायर जलाकर तीन घंटे तक मार्ग बंद रखा गया। पीडि़त युवक राकेश कुमार के भाई नरेश, पत्नी रानी देवी, बलवीर, सुरेश, मिंटू कुमार, अजीत पाल, मंगाराम, ज्योति, नीतू देवी, नीलू, रेखा देवी व रानी ने बताया कि राकेश आरोपियों से अपने मजदूरी के पैसे मांगने उनके घर गया था।

जहां आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया व जातिसूचक गालियां निकालीं व जान से मारने की धमकी भी दी। राकेश राजमिस्त्री का काम करता है व गांव के ही एक परिवार का मकान तैयार किया था, जिसकी 50000 की मजदूरी बकाया थी।  उधर, घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बमियाल के प्रभारी तरसेम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर आरोपियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।