याद सदा मेरे बाबा साहिब दी कुर्बानी

श्री गुरु रविदास मंदिर में जोड़ मेले के दौरान गायक भुपिंद्र माही ने श्रद्धालुओं को नाचने पर किया मजबूर

स्टाफ रिपोर्टर-संतोषगढ़

स्थानीय ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में जोड़  मेले का आयोजन किया गया। इस बार कोविड-19 महामारी के चलते एक दिन का ही कार्यक्रम करवाया गया। 15वां जोड़ मेला गुरु रविदास जोड़ मेले के चेयरमैन प्रीतम चंद संधु को  समर्पित किया गया है। जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया। सुबह झंडा रस्म अदा कर उसके उपरांत आदि प्रकाश रतनसागर के भोग डाले गए।
जोड़ मेले का आगाज कीर्तनी सतनाम सिंह हुसैनपुर ने जिदी पथरी दे धले गंगा बगदी दीवाने सारे ओस रव दे, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, न भुलेओ रखेओ याद सदा मेरे बाबा साहिब दी कुर्बानी, लगजे जी धर्म ते लेखे जींद मेरी लग जे, उसके बाद पंजाब के गायक भूपिंद्र माही सगल पवन के नायिका इक छीन दर्शन दिखाए जी, सुन दुखिया दी फरियाद रविदास प्रस्तुतियों से उपस्थित सैकड़ों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पहुंची संगत ने गुरु के लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

जोड़ मेले के संयोजक गढ़शंकर के पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगढा, गुरु रविदास धार्मिक सभा के प्रधान बलवीर बबलू, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल सिंघा, सचिव बलराम महे, उपप्रधान अमरजीत सिंघा, चीफ पैटर्न सुखराम, नरेश सिंघा, नवीन, महेश सहजल, जीपु थिंड, सुलिंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश डा. भीमराव अंबेडकर सोसायटी संतोषगढ़ प्रधान सुलिंद्र नाथ, पूर्व पार्षद रविकांत बस्सी, भीम सेना हिमाचल के संयोजक हनीश बंगड़, भीम आर्मी पंजाब प्रधान अश्वनी धगोड़, भीम आर्मी हिमाचल प्रभारी हितेश माही, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, पार्षद संतोख सिंह, पार्षद मनीष चब्बा, पार्षद एडवोकेट संदीप कुमार, पार्षद मंजु सैणी, पार्षद किरण वाला, वचन चंद पटेल, तरसेम लाल, सुरिंद्र बस्सी, वरिंद्र नाथ, नवीन व गणमान्य उपस्थित रहे।