अमित पगनिस ने मुंबई के कोच के पद से दिया इस्तीफा, क्यों उठाया यह कदम, जानें इस खबर में

मुंबई — सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अमित पगनिस ने मुंबई टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में टीम ने पांच मैचों में चार मैचों में हार का सामना किया था और मात्र एक ही मैच ही जीता था। पगनिस ने कहा कि मैं मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई के कोच के पद से हट रहा हूं।
तैयारी में कमी ही हमारे खराब प्रदर्शन का कारण रही। हमें एक टीम के रूप में तैयार होने और अभ्यास करने के लिए बहुत कम समय मिला। मैंने हमेशा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए काम करने का आनंद लिया है और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए मुंबई को शुभकामनाएं देता हूं।
उल्लेखनीय है कि पगनिस के इस्तीफे के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत के नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सुधार समिति को 2020-21 सत्र के अगले रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे वन-डे ट्रॉफी या अन्य घरेलू टूर्नामेंट के लिए जल्द नए कोच की नियुक्ति करनी होगी।