36 लैब टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने दी बंधाई

By: Jan 16th, 2021 12:08 am

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बंधाई, ईमानदारी से काम करने का किया आह्वान

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को 36 मेडिकल लैब टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को मेडिकल लैब टेक्नीशियनों के 98 प्रकाशित पदों में से 36 को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जबकि बाकी रहते पदों को पड़ाव वार जल्द से जल्द भरा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त कर्मचारियों को रेगुलर आधार पर मिली नौकरी के लिए बधाई देते हुए स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जिससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत नौकरियाँ देने का वादा किया था और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यहां यह भी वर्णनयोग्य है कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब की तरफ से साल 2017 से 2021 तक चिकित्सा अधिकारियों सहित पैरा-मेडिकल और अन्य स्टाफ  के 10,049 से अधिक पद भरे जा चुके हैं। डायरेक्टर स्वास्थ्य पंजाब डा. जीबी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है, परंतु अभी यह बीमारी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डा. बलविंदर सिंह, मास मीडिया अफसर गुरमीत सिंह राणा, हरचरन सिंह बराड़, सुपरिडेंट संदीप कुमार, जगजीत और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App