बिलासपुर में आजाद बनाएंगे चेयरमैन

By: Jan 24th, 2021 12:40 am

जिला परिषद चुनावों में छह भाजपा, तीन कांग्रेस प्रत्याशियों और पांच निर्दलीयों ने दर्ज की जीत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
बिलासपुर जिला परिषद की चेयरमैनी का फैसला इस बार निर्दलीयों के हाथ में होगा। घोषित किए गए चुनाव परिणाम के तहत भाजपा समर्थित छह, तीन कांग्रेस और पांच निर्दलीय जीतकर आए हैं। खास बात यह है कि निकाय चुनाव में बहुमत के बावजूद मात खा गए नयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने जिला परिषद की तीन सीटें जीताकर यहां बाजी मारते हुए कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर, झंडूता के विधायक जेआर कटवाल, घुमारवीं के विधायक एवं सरकार में मंत्री राजेंद्र और सदर विधायक सुभाष ठाकुर को एक एक सीट पर संतोष करना पड़ा। बागियों ने इस बार समीकरण ही बदल डाले हैं।कांग्रेस ने निर्दलीय जीते पांच प्रत्याशियों पर पार्टी विचारधारा से जुड़े होने का दावा किया है। लेकिन करणी सेना ने बरमाणा वार्ड पर अपना दावा किया है। इस वार्ड से सबसे कम आयु की 21 वर्षीय एडवोकेट मुस्कान जीतकर राजनीति क्षेत्र में कदम रखा है। चुनाव में जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

कई वार्डों में भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी से नाराज होकर मैदान में ताल ठोंक रहे उम्मीदवारों ने मुकाबला बेहद रोचक बना दिया था। शनिवार को चुनाव परिणाम के तहत छह भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए हैं जिनमें हटवाड़ से मदन धीमान, कुठेड़ा से विमला देवी, बैहनाजट्टां से शैलजा शर्मा, नम्होल से प्रेम सिंह ठाकुर, जुखाला से सत्या ठाकुर व स्वाहण वार्ड से सरदार मान सिंह विजयी हुए हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित तीन जिला पार्षदों में बरठीं से शालू रणौत, बैहनाब्राहमणा से प्रोमिला बासू व कोटखास से पूजा रानी शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय जीत दर्ज करने वालों में डंगार से आईडी शर्मा, ननावां से बेलीराम टैगोर, जेजवीं से राजकुमार, बामटा से कुमार गौरव शर्मा और बरमाणा से मुस्कान शुमार हैं। बरमाणा वार्ड से जीत हासिल करने वाली मुस्कान सबसे कम आयु की पार्षद बनी हैं। करणी सेना के संगठन मंत्री शशि शर्मा का दावा है कि यह पार्षद करणी सेना की विचारधारा से है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि सभी निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हैं और निश्चित तौर पर जिला परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। वहीं, बीजेपी भी जिला परिषद पर कब्जे के लिए जोड़ जुगत में है।
इस बार महिला बनेगी जिला परिषद अध्यक्ष
बिलासपुर में जिला परिषद के 14 वार्ड हैं। इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है। एक दशक से ज्यादा समय के बाद सरदारी किसी महिला के हाथ में आएगी। इस बार चुनाव में तय किए गए आरक्षण रोस्टर के तहत हटवाड़ वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, जबकि डंगार वार्ड अनारक्षित, कुठेड़ा अनुसूचित जाति महिला, ननावां अनुसूचित जाति, बरठीं महिला, बैहनाब्राहमणा महिला, जेजवीं अनारक्षित, बैहनाजट्टां महिला, बामटा अनारक्षित, बरमाणा अनुसूचित जाति महिला, नम्होल अनारक्षित, जुखाला महिला, स्वाहण अनारक्षित और कोटखास अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App