मनाली वोल्वो बस स्टैंड के बुरे हाल

By: Jan 14th, 2021 12:22 am

सुविधाओं को तरसे पर्यटक; बारिश और धूप में बैठने को जगह नहीं, शौचालय की सुविधा भी नहीं

निजी संवाददाता — मनाली 

पर्यटन नगरी मनाली के वोल्वो बस स्टैंड में पर्यटक जरूरी सुविधाओं को तरस रहे हैं। पिछले करीब 15 वर्षों से मनाली के वोल्वो बस स्टैंड के स्थान पर एक अति आधुनिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस स्टैंड के निर्माण की योजना चली आ रही है जो अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है और इसका खामियाजा इस बस स्टैंड पर आने-जाने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। यहां रखे गए मोबाइल टायलेट बंद पडे़ हैं। शौचालय की उचित व्यवस्था न होने से महिलाओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटक मजबूरी में वोल्वो बस स्टैंड के साथ बह रही ब्यास नदी के किनारे को शौचालय के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

इसके अलावा रोशनी और बैठने की कोई सुविधा न होना भी पर्यटकों को भारी पड़ रहा है। वर्षा और धूप से बचने के लिए पर्यटकों के पास कोई विकल्प नहीं है। आजकल चल रहे खराब मौसम से इस बस स्टैंड में जमा हुए कीचड़ से पर्यटकों के कपडे़ तथा जूते खराब हो रहे हैं। वोल्वो बस स्टैंड के साथ लगता फोर लेन हाई-वे आजकल पर्यटकों का वेटिंग कक्ष बन के रह गया है, जहां पर्यटक अपने सामान के साथ खडे़ नजर आते हैं और कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। गौरतलव है कि वर्ष 2011 में प्रदेश की तत्कालीन धूमल सरकार ने प्रदेश में पीपीपी मोड के तहत सात अति आधुनिक बस स्टैंड बनाने की घोषणा की थी इनमें मनाली के बोंबे कोठी के पास भी नए बस स्टैंड का निर्माण शामिल था। मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास भी हुआ था, लेकिन समय बीता और शिलान्यास पट्टिका भी गायब हो गई। फिर आई कांग्रेस सरकार के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भी बीओटी आधार पर अगस्त, 2017 में मनाली में 75 करोड़ और कुल्लू में 35 करोड़ की लागत से नए बस स्टैंड बनाने की घोषणा की। इनमें कुल्लू के बस स्टैंड का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है, जबकि मनाली बस स्टैंड का निर्माण अधर में ही लटका रहा। वर्ष 2018 के अपै्रल में वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में बस स्टैंड निर्माण के लिए आधारशिला रखी और अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी करने के निर्देश भी जारी किए, लेकिन अभी तक इस बस स्टैंड का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App