इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ग्रीम स्वान का बड़ा बयान; आस्ट्रेलिया को भूल जाओ भारत बड़ी टीम, उसे हराओ

By: Jan 23rd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले बड़ा बयान दिया है। स्वान ने कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में हरा देती है तो यह उनके लिए एशेज जीतने से भी बड़ी उपलब्धि होगी। ग्रीम स्वान ने कहा, इंग्लैंड हमेशा कहता है कि एशेज सीरीज होने वाली है। आस्ट्रेलिया अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है। कभी वे होते थे, काफी आगे। अब ऐसा नहीं है, लेकिन हमारे अंदर इसे लेकर जुनून है। हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा।

 मुझे लगता है कि अभी भारत को भारत में हराना इससे कहीं बड़ी उपलब्धि है। 2012 में उन पर हमारी जीत के बाद से वे भारत में लगभग अजेय हैं। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच पांच फरवरी से खेला जाएगा। पूर्व स्पिन गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाडि़यों को अतीत की गलतियों से सीखने और केविन पीटरसन की तरह स्पिन का सामना करने को कहा, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App