रहस्य बन गई हमीरपुर में दो जगह हुई पक्षियों की मौत

By: Jan 15th, 2021 12:20 am

मृतक पक्षियों को तलाशने गई टीम के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

सुरेंद्र ठाकुर-हमीरपुर

बर्ड फ्लू की हिमाचल में एंट्री के बाद हमीरपुर जिला में दो जगहों पर  हुई पक्षियों की मौत रहस्य बन गई है। मृत्यु के बाद दोनों की जगहों पर पक्षी स्पॉट से गायब हो गए। दोनों ही वाक्या नादौन उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों में हुए हैं। पहले तड़पते कबूतर का वीडियो वायरल होता है और जब पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है, तो परिंदा वहां से गायब मिलता है। अब ऐसा ही एक और वाक्या सामने आया है। नादौन में एक जगह कौआ मरा हुआ मिला। जब टीम इसकी तलाश करने गई, तो यह स्पॉट से गायब था। ऐसे में वन विभाग व पशुपालन विभाग दोनों को पक्षियों की मृत्यु से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं इससे पहले जोलसप्पड़ क्षेत्र में एक चमगादड़ की मौत से हड़कंप मचा था। हालांकि बाद में स्पष्ट हो गया कि बिजली के करंट से इसकी मौत हुई है, लेकिन दो अन्य जगहों से मरने के बाद पक्षियों के गायब हो जाने से संबंधित विभाग भी हैरत में है। जाहिर है कि नादौन में ब्यास नदी बहती है।

ऐसे में यहां बल्ला टापू पर कई पक्षी प्रवास करने के लिए आते हैं। इन दिनों पर भी वहां पर पक्षी प्रवास करने पहुंचे हैं। बात हमीरपुर जिला से अन्य जगहों की करें, तो यहां पर कौवे मृत मिले हैं। ऐसे में हमीरपुर में भी कुछ जगहों पर पक्षियों के मृत मिलने से लोगों में दशहत पैदा हो गई है। इसी के चलते वन विभाग ने ब्लाक स्तर पर सर्विलांस टीमों का गठन किया है। ये सर्विलांस टीमें न सिर्फ जंगलों में पक्षियों की निगरानी करेंगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से भी बातचीत करेंगी। लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया जाएगा कि यदि कोई पक्षी मृत मिले, तो उसकी सूचना पशुपालन या फिर वन विभाग को दें। फिलहाल नादौन को छोड़कर हमीरपुर जिला की अन्य जगहों से किसी पक्षी के मृत पाए जाने की सूचना नहीं है। ऐसे में अब वन विभाग व पशुपालन ने नादौन क्षेत्र में अधिक फोकस किया है। हालांकि विभाग को मृत पक्षी नहीं मिल पाए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App