चिलड़ी में मृत मिले पक्षी, हड़कंप

By: Jan 12th, 2021 12:21 am

सोलन शहर के साथ लगते गांव में चार मृत पक्षी मिले, पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीम ने जालंधर भेजे सैंपल

निजी संवाददाता-सोलन

सोलन शहर के साथ लगते चिलड़ी गांव में एक ही किसम के चार पक्षी मृत अवस्था में मिले हैं। इसके अलावा यहां पर एक कौवा भी मरा हुआ मिला है। इसकी सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए जालंधर प्रयोगशाला भेजा है। बर्ड फ्लू के चलते एहतियात के तौर पर एक ही किस्म के चार पक्षी मृत अवस्था में मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने सैंपलिंग की है। वहीं दूसरी ओर अभी तक पिछले दिनों सोलन जिला के अलग-अलग हिस्सों में मिले मृत मुर्गों के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। जिसका पशुपालन विभाग इंतजार कर रहा है और इसके बाद ही किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई हो सकेगी। सोलन शहर के साथ लगते हैं चिलड़ी गांव के लोगों ने पशुपालन विभाग को सूचना दी कि यहां पर एक ही किस्म के चार पक्षी अलग-अलग स्थानों पर मृत अवस्था में मिले हैं और ऐसे में इनकी बर्ड फ्लू के कारण मौत हो सकती है। इसके अलावा इस क्षेत्र में एक कौवा भी मृत अवस्था में मिला है।

जिसके बाद पशुपालन विभाग वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि एक ही स्थान पर कुछ दूरी पर यह अलग-अलग पक्षी मरे हुए मिले हैं। विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए मृत अवस्था में मिले कराकड़ा (स्थानीय भाषा में पक्षी का नाम) (यलो बिल्ड ब्लू मैगपाई) व कौवे के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए जालंधर प्रयोगशाला भेजा है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. बीबी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में सूचना दी जिसके बाद तुरंत ही विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और इन पक्षियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बर्ड फ्लू का खौफ फैला हुआ है और एक ही प्रकार के चार पक्षी मृत अवस्था में मिलने के बाद विभाग ने एहतियात के तौर पर सैंपलिंग करके उसे जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि इन पक्षियों की मृत्यु कैसे हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App