बिझड़ी में बीजेपी ने मारी बाजी

By: Jan 24th, 2021 12:20 am

जिला परिषद चुनावों में जीतीं तीन सीटें, एक पर कांग्रेस का कब्जा

निजी संवाददाता—बड़सर
बिझड़ी ब्लॉक की 52 पंचायती राज संस्थाओं के लिए तीन चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शुक्रवार सुबह ब्लॉक के कार्यालय में बीडीसी सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना शुरू हुई थी व शनिवार सुबह को उनके परिणाम घोषित किए गए। बिझड़ी ब्लॉक में 25 बीडीसी सदस्य व चार जिला परिषद सदस्य चुने गए। जिला परिषद में ब्लाक की चार सीटों में से तीन भाजपा व एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। बिझड़ी ब्लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में 25 बीडीसी सदस्य व चार जिला परिषद सदस्य चुने गए है। चार जिला परिषद सदस्यों में बार्ड नंबर 11 करेर से भाजपा समर्थित राजेश कुमार उर्फ मांगा, वार्ड नंबर 12 बिझड़ी से कांग्रेस समर्थित मीना कुमारी, वार्ड नंबर 13 बड़सर से भाजपा समर्थित बीना कुमारी व बार्ड नंबर 14 दांदडू से भाजपा समर्थित संजीव शर्मा ने जीत हासिल की है। उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि बिझड़ी ब्लाक की पंचायतों 25 बीडीसी सदस्य व चार जिला परिषद चुने गए है व उनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

सुजानपुर में बराबरी पर भाजपा और कांग्रेस
सुजानपुर। विकास खंड सुजानपुर की पंचायत समिति चुनावों में भाजपा ने बाजी मार ली है, जबकि विधानसभा क्षेत्र की चार जिला परिषद सीटों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबर मुकाबले पर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी रहने वाले सुजानपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कैप्टन रनजीत सिंह ने जिला परिषद चुनाव जीता है। उन्होंने सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के बेहद करीबी रहने वाले लेखराज ठाकुर को हराया। इसी तरह करोट जिला परिषद वार्ड से विधायक राजेंद्र राणा समर्थित उम्मीदवार ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हराया है। अणु वार्ड से भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार हार गया है और दरोगणपति कोट जिला परिषद वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। कुल मिलाकर जिला परिषद उम्मीदवारों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवार जीते हैं। वहीं अगर बात पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की करें तो भाजपा दावा कर रही है कि पंचायत समिति पर उनका कब्जा होगा क्योंकि अधिकतर उम्मीदवार भाजपा पार्टी के जीते हैं। आने वाले दिनों में पंचायत समिति पर किसका कब्जा होता है यह देखने वाली बात होगी लेकिन विधायक राजेंद्र राणा के अनुसार सुजानपुर की तमाम पंचायतों में उनके समर्थित अधिक उम्मीदवार विजय हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App