पंचकूला में लगा रक्तदान शिविर, 24 श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी के चरणों में अर्पित किया खून

By: Jan 16th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — पंचकूला

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में सत्संग भवन हॉल के पास वाले पार्क में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। इसके साथ साथ माता के दरबार में कार्यरत सभी 40 पुजारियों को 40 कंबल व लोहड़ी का प्रसाद भी बांटा गया। शिविर में 24 रक्तदानियों ने उत्साह से माता के चरणों में रक्तदान किया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप कियाए डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।

 बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। शिविर में मास्कए सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। रक्त ब्लड बैंक श्री गुरु हरिकृष्ण सोहाना हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम ने एकत्रित किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सेक्रेटरी शारदा प्रजापति के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और एक स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह खुद को रक्तदान के लिए तैयार रखेए क्योंकि इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है और इस रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App