शहरोल के वार्ड धैणा में मतदान का बहिष्कार

By: Jan 20th, 2021 12:45 am

अलग पंचायत की मांग पूरी न होने पर लोगों ने नहीं की वोटिंग, एक भी वोट नहीं डाला

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की

अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत शहरोल के वार्ड धैणा में मंगलवार को लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया। ग्राम सुधार समिति धैणा के महावचिव परमानंद शर्मा ने बताया कि अलग पंचायत की मांग पूरी न होने के कारण लोगों ने पहले ही पंचायत चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया था, जिस कारण मंगलवार को इस  बूथ पर एक भी मतदान नहीं हुआ। ज्ञात रहे कि इस गांव के लोगों ने अलग पंचायत की मांग पूरी न होने की नाराजगी के चलते गत दिनों नायब तहसीलदार अर्की के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था।

ग्राम सुधार समीति धैणा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा का कहना था कि धैणा गांव के निवासी वर्ष 2009 से ही लगातार पंजपिपलू स्थित वार्ड धैणा को अलग पंचायत बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा लगातार उनकी इस मांग की अनदेखी के कारण ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बूथ पर कुल एक सौ ग्यारह मत हैं जिनमें अठावन महिलाए व तिरेपन पुरूष मतदाता हैं। इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में जांच के लिए तहसीलदार अर्की को भेजा गया था तो पाया गया कि इस बूथ पर एक भी मत नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर यह कदम उठाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App