हमीरपुर में बंपर वोटिंग

जिला में नारी शक्ति के जज्बे को सलाम, पंचायत चुनावों में सबसे अधिक वोटिंग कर फिर किया कमाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

जिला हमीरपुर में गुरुवार को हुए पंचायतीराज चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में बंपर 78.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो कि पिछले दोनों चरणों से अधिक है। आपको बता दें कि 17 जनवरी को हुए प्रथम चरण में 75.77 प्रतिशत और 19 जनवरी को चुनावों के दूसरे चरण में 77.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इन चुनावों में दिलचस्प बात यह देखने में मिल रही है कि पुरुषों से अधिक महिलाएं पोलिंग बूथों पर पहुंच रही हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 19 जनवरी को को 50364 महिलाओं जबकि 44470 पुरुष मतदाता वोट देने पहुंचे थे। इस बार भी पोलिंग बूथों पर 48345 महिलाएं जबकि 41433 पुरुष मतदान करने पहुंचे। तीसरे चरण में जिला में कुल 89778 मतदाताओं ने छह विकास खंडों की 81 पंचायतों में वोट डाले। तीसरे चरण में सबसे अधिक सुजानपुर ब्लॉक में 81.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे नंबर पर नादौन में 79.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्त्रिया सुबह ठंड के कारण धीमी रही और अगले दो घंटों यानी दस बजे तक केवल 17.46 फीसदी मतदान ही हो पाया। दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशतता 41.01 पहुंच गई थी। लेकिन दोपहर के बाद एक दम से वोटिंग में काफी उछाल देखा गया और दो बजे तक जिलाभर में 63.81 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके थे। जबकि सायं चार बजे तक जिलाभर में 77.33 फीसदी मतदान हुआ। चार बजे के बाद भी मतदान प्रक्रिया चलती रही। चार बजे के बाद 1.17 फीसदी मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने तक मतदान प्रक्रिया 78.50 प्रतिशत पर जाकर रुकी।