दूसरे दौर के चुनाव को प्रचार थमा, दूसरे चरण में होगा 1208 पंचायतों में चुनाव

By: Jan 17th, 2021 6:27 pm

सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला की पंचायतें

विशेष संवाददाता, शिमला

दूसरे दौर के पंचायती राज चुनाव का प्रचार रविवार को थम गया। चुनाव प्रचार थमने के बाद अब डोर टू डोर प्रचार ही हो सकता है। मंगलवार 19 जनवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा जिसके लिए राज्य में 1208 पंचायतों को चिन्हित किया गया है। इन पंचायतों को चिन्हित करने के साथ पोलिंग पार्टियों को भी डयूटी दे दी गई हे। जो पोलिग पार्टियां रविवार को पहले चरण के मतदान में लगी हैं वह मतदान पूरा करने के बाद सोमवार को अपने गंतव्यों को रवाना होंगी और इसी दिन वहां पहुंच जाएंगी। सोमवार शाम को पोलिंग बूथ सजा दिए जाएंगे ताकि मंगलवार सुबह 8 बजे से पोलिंग शुरू करवाई जा सके।

दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में चुनाव होगा जिसमें कांगड़ा की सबसे अधिक 274 पंचायतें हैं जिनमें मतदान होगा। जिलावार आंकड़ों की बात करें तो बिलासपुर जिला में 60 पंचायतों में दूसरे दौरे में मतदान होगा। चंबा जिला में 112 पंचायतों में चुनाव होगा वहीं हमीरपुर की 82 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे।  किन्नौर जिला में 23 पंचायतों में वोट पड़ेंगे जहां पर लोग अपनी ग्रामीण संसद को चुनेंगे। कुल्लू जिला की बात करें तो  78 पंचायतों में चुनाव होगा वहीं स्पीति में दूसरे दौर में एक भी पंचायत में चुनाव नहीं होना है। यहां पहले चरण में ही दो पंचायतों में चुनाव हुआ है।

मंडी जिला की बात करें तो 188 पंचायतों में यहां पर चुनाव दूसरे दौरे में होगा वहीं शिमला जिला में 139 पंचायतों में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। सिरमौर जिला में 88 पंचायतें, सोलन जिला में 82 पंचायतें और ऊना जिला की 82 पंचायतों में भी वोट डलेंगे। इस तरह से कुल 1208 पंचायतों में दूसरे दौर का मतदान मंगलवार को होगा। पोलिंग पार्टियों की बात करें तो दूसरे चरण में बिलासपुर में 388 पोलिंग पार्टियों चुनाव डयूटी पर लगेंगी वहीं चंबा जिला में 638, हमीरपुर जिला में 476, कांगड़ा जिला में 1612, किन्नौर जिला में 121, कुल्लू जिला में 458, मंडी जिला में 1094, शिमला जिला में 769, सिरमौर जिला में  540, सोलन जिला में 540 तथा ऊना जिला में 524 पोलिंग पार्टियां चुनावी डयूटी पर लगाई गई  है।

रविवार को दूसरे दौर के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। अब डोर टू डोर प्रचार होगा और मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। दूसरे दौर के बाद तीसरे व आखिरी दौर में 21 जनवरी को पंचायती राज का चुनाव होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App