समारंभ फाउंडेशन की वर्षगांठ मनाई, मैराथन-निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

By: Jan 23rd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम कोटड़ी वल्ली स्थित ज्ञानदीप पुस्तकालय एवं वाचनालय का स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत समारंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष मयंक खंतवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कड़ी में आठ किमी की मैराथन कोटड़ी से गाडि़यूं तक निकाली गई, जिसमें 48 प्रतिभागियों में एकमात्र लड़की डबराड़ से पहुंची पूजा ने भाग किया।

मैराथन में विजयपाल ग्राम अंदर गांव प्रथम, अभिषेक ग्राम रजबौ द्वितीय व अभिषेक गुसाई ग्राम अंदर गांव तृतीय रहे। कोटड़ी स्कूल में आयोजि निबंध एवं  चित्रकला में 34 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें निबंध में प्रथम नीलम रावत ग्राम कोटडी, द्वितीय बलराम ग्राम कोटडी व तृतीय हेमंत चौहान रहे। चित्रकला में आकांक्षा रावत कोटड़ी प्रथम, विभा चौहान देवू खाल द्वितीय व दिया तृतीय रहे। डिप्स प्रतियोगिता में रोशन लाल  कोटड़ी प्रथम व शिव सिंह उपगांव द्वितीय रहे। इस अवसर पर देवेश आदमी प्रवीण गोयल, दीपक पांथरी, कीरत सिंह रावत, विष्णुपाल नेगी, मनोज गुसाईं, योगेश आर्य, कुलदीप खंतवाल, विपिन चौहान, सुभाष मैंदोला, अजय पोखरियाल, प्रकाश खत्री, प्रकाश, वीरेंद्र, दौलत सिंह, दिलवर  आदि ने विचार व्यक्त किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App