चौपाल में लगेगा सीमेंट प्लांट, तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा बिरला ग्रुप; प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा बिरला गु्रप; प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, खुलेंगे राजेगार के द्वार

विशेष संवाददाता — शिमला

शिमला जिला के चौपाल में एक नए सीमेंट प्लांट के लिए सरकार ने कंपनी को लैटर ऑफ इंटेंड देने की मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि इससे पहले भी एक कंपनी ने यहां पर गुम्मा में सर्वे किया था, मगर वह अधर में रह गया। अब उस जगह से पहले एक और सीमेंट प्लांट स्थािपत करने की योजना है। बताया जाता है कि बिरला गु्रप की कंपनी आरसीसीपीएल को लैटर ऑफ इंटेंड तीन साल के लिए दिया गया है। तीन साल के अरसे में यह कंपनी यहां पर सीमेंट के लिए जरूरी चूना पत्थर का सर्वे करेगी और तय करेगी कि यहां पर कितनी क्षमता है और किस श्रेणी का चूना पत्थर यहां पर मौजूद है। कितने साल तक इसका दोहन किया जा सकता है, इसका विस्तृत प्रारूप तैयार किया जाएगा। तीन साल में सर्वेक्षण व इन्वेस्टीगेशन का काम पूरा किया जाएगा, जिसके बाद यह कंपनी सरकार से यहां पर सीमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति मांगेगी। बिरला गु्रप की यह कंपनी यहां पर तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह संभावित निवेश है, जिससे यहां पर बड़ी संख्या में रोजगार भी हासिल हो सकेगा। परोक्ष व अपरोक्ष रूप से यहां पर बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

 इससे पहले भी जो सीमेंट प्लांट यहां पर स्थापित किए गए हैं, उनमें बड़ा रोजगार मिला है। एसीसी या अंबुजा सीमेंट प्लांट उदाहरण के तौर पर सामने हैं, जो क्षेत्र के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण साबित हुए हैं। चौपाल में इससे पहले गुम्मा सीमेंट प्लांट के लिए भी एलओआई दिया गया था, मगर यहां पर सर्वे का काम पूरा नहीं हो सका। माना जा रहा था कि यहां पर सीमेंट प्लांट स्थापित हो जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हो सका है। अब नए सिरे से यहां पर सीमेंट प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब उद्योग विभाग तीन साल के लिए माइनिंग लीज को लिखित मंजूरी प्रदान करेगा। इस नए प्लांट से चौपाल में विकास की दृष्टि से भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में इसके अलावा भी कुछ अन्य सीमेंट प्लांट प्रस्तावित हैं, मगर यह कब तक सिरे चढ़ेंगे, इसका कोई पता नहीं है। जिस तरह से चंबा के सीमेंट प्लांट का मामला खटाई में पड़ चुका है, उस तरह से दूसरे प्लांट न पड़ जाए, इस पर ध्यान देना होगा। अभी बसंतपुर में डालमिया सीमेंट प्लांट भी प्रस्तावित है, वहीं अलसिंडी सीमेंट प्लांट खटाई में पड़ चुका है। सुंदरनगर में भी यह प्लांट स्थापित नहीं हो सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App