विरोधियों पर बरसे चैतन्य शर्मा

By: Jan 15th, 2021 12:46 am

भंजाल जिला परिषद वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी ने सत्तारूढ़ दल पर बोला हमला

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक

भंजाल जिला परिषद वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने रामनगर, डंगोह खास एवं डंगोह खुर्द में आयोजित सभाओं में सत्तारूढ़ दल पर खूब हमला बोला। उन्होंने विधायक एवं उनकी पार्टी के प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सैलानी चैतन्य शर्मा नहीं बल्कि सैलानी वो हैं जो हर रोज मरवाड़ी से हिमाचल की सीमा को पार करके चले जाते हैं और पीछे से गगरेट विस की जनता को चुने हुए नुमाइंदे नहीं मिलते। यही वजह है कि आम जनता ऐसे नेताओं के समर्थित जिला परिषद के प्रत्याशी को नकार रही है और हार सामने देख अब विधायक महोदय खुद हाथ पांव मारने को मजबूर हुए हैं। चैतन्य शर्मा की  सभाओं में उमड़ती भीड़ एवं जनसमर्थन को देख ऐसे नेता बौखला गए है और अपनी हार सुनिश्चित देख उनको बदनाम करने के लिए नौटंकी का सहारा लेकर घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। चैतन्य शर्मा ने कहा कि तीन साल में जो विकास कार्य सत्ता में भागीदार होने के बाबजूद उक्त नेता जी न कर पाए, वो उन्होंने चंद माह के समय मे कर दिखाएं हैं।

यही वजह है कि जनता का अपार स्नेह उन्हें हर गांव, हर गली एवं हर मोहल्ले में मिल रहा है। जबकि नेता जी भी सभा में वोटर्स की जगह छोटे छोटे बच्चों को बिठाकर रश दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने विरोधी नेता से सवाल दागा कि अगर आपने विकास किया ही है तो सीएचसी दौलतपुर चौक एवं अमलेहड़ अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ अथवा हार्ट स्पेशलिस्ट क्यों नहीं है। आज तक गगरेट विस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कालेज अथवा व्यावसायिक कालेज क्यों नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि उक्त नेता क्रशरों का आंकड़ा बढ़ाकर और खनन से तबाही मचाकर विकास नहीं होता अपितु शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और खेल के मैदान बनाकर विकास होता है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व तक नेता जी को भी नही कोई जानता था और उन्होंने कांगड़ा से आकर चुनाव लड़ा था। ऐसे में उनको मुझ पर अंगुली उठाने का हक नहीं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि उनके चुनाव चिन्ह टीवी पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App