पंचायत चुनावों के लिए तैयार चंबा

By: Jan 15th, 2021 12:44 am

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने लिया प्रबंधों का जायजा, जारी किए जरूरी आदेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डीसी राणा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में अधिकारी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। उपायुक्त ने यह बात गुरुवार वर्चुअल माध्यम से जिला के एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि 15 जनवरी को मतदान कर्मियों की मूवमेंट को इस तरीके से सुनिश्चित बनाएं कि सभी पार्टियां अपने गंतव्य तक निर्धारित तिथि और समय के मुताबिक पहुंच जाएं। उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को भी सुनिश्चित बनाया जाए। इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि विकास खंड और उपमंडल मुख्यालय पर स्थापित किए गए सभी नियंत्रण कक्ष प्रभावी तरीके से कार्यशील रखे जाएं, ताकि चुनाव प्रक्त्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जिला मुख्यालय को निरंतर संप्रेषित होती रहें।  उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहने वाली सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, मतगणना केंद्रों की स्थापना और मतगणना से जुड़ी अन्य व्यवस्था के अलावा मतदान कर्मियों की मूवमेंट के शेड्यूल को लेकर भी जानकारी हासिल करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि पथ परिवहन निगम 15 जनवरी को 79 बसें उपलब्ध करेगा। इनमें चंबा विकासखंड के लिए 15, मैहला के लिए 16, भरमौर के लिए 9, भटियात के लिए 15, तीसा के लिए 9, जबकि सलूणी के लिए 15 बसें संचालित की जाएंगी।

उपायुक्त ने मतदान और मतगणना में कोविड-19 को लेकर बरती जाने वाली एहतियातों की अनुपालना के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन भी किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन  न करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।  वहीं इस दौरान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे, जो लोगों को कोविड नियमों का पालन करवाएंगे। वहीं उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यदि लोग सही व ईमानदार प्रत्याशी को वोट डालेंगे, तो गांव का विकास होगा। वर्चुअल समीक्षा बैठक में उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष से अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल व जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App