आठ पुलिस अफसर्ज को चीफ मिनिस्टर्स मेडल, आज पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह में नवाजेंगे सीएम

निजी संवाददाता— जालंधर

पंजाब आर्मड पुलिस  की 7वीं बटालियन के कमांडेंट और एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर जोन हरकमल प्रीत सिंह खख सहित पंजाब के आठ पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस पर चीफ मिनिस्टर्स मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इन अधिकारियों को पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह पुरस्कृत करेंगे। सभी आठ पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। पुरस्कार पाने वाले अन्य अधिकारियों में डीएसपी शहर बठिंडा गुरजीत सिंह, डीएसपी हरविंदरपाल सिंह और गुरुचरण सिंह (एसएसओसी अमृतसर और मोहाली), डीएसपी अरुण शर्मा और एसटीएफ से एएसआई (एलआर) कश्मीर सिंह, इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह और जहां खेलां से एएसआई पवन कुमार शामिल हैं।

एआईजी खख पिछले कुछ सालों में विभिन्न आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ करने और राज्य से गैंगस्टर संस्कृति का सफाया करने में मददगार रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान में भी बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ष 2009 में फगवाड़ा में हरकमल प्रीत सिंह खख के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 50 किलोग्राम हेरोइन का बड़ा जखीरा जब्त किया था। यह आज तक पंजाब पुलिस की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। एआईजी खख वर्ष 1994 में इंस्पेक्टर के रूप में पंजाब पुलिस में शामिल हुए थे। वर्ष 2016 में एसएसपी के रूप में पदोन्नत होने से पहले इंस्पेक्टर, डीएसपी और एसपी के रूप में पंजाब के विभिन्न जिलों में तैनात रहे।