शीत लौटा, कुफरी का पारा माइनस में

कार्यालय संवाददाता-शिमला

हिल्सक्वीन शिमला फिर से शीतलहर की चपेट में आ गई है। शिमला में बीते शनिवार रात के समय बारिश हुई है। वहीं, कुफरी व नारकंडा में ताजा बर्फबारी हुई। बारिश बर्फबारी होने से तापमान में एकाएक भारी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आई है। कुफरी का पारा लुढ़क कर माइनस डिग्री में पहुंच गया है, जबकि शिमला का तापमान गिर कर दो डिग्री पहुंच गया है, जिसके चलते जिला में रात के समय ठंड़ का प्रकोप बढ़ गया है। जिला शिमला में बीते शनिवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा, मगर शाम 8:00 बजे के करीब शिमला में बारिश शुरू हो गई।

शिमला में हल्की बारिश के साथ-साथ ऊपरी शिमला के कुफरी व नारकंडा में बर्फबारी हुई। कुफरी में दो सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। नारकंडा में भी हिमपात हुआ है। शिमला में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश-बर्फबारी होने से समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। रविवार को शिमला में दिन के समय मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर दो बजे के करीब आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। आसमान में बादलों के घिरने से शिमला में दिन के समय भी ठंड का एहसास हुआ। शिमला में अधिकतम तापमान में भी बीते शनिवार के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई है।