सामूहिक प्रयास जरूरी

By: Jan 18th, 2021 12:02 am

अश्वनी, नगरोटा बगवां

कोरोना वायरस से फैली महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है। देश और विश्व के वैज्ञानिक इस बीमारी की वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं। इस बीमारी ने समाज के हर वर्ग को काल का ग्रास बनाया और आर्थिक रूप से पूरे विश्व को काफी नुकसान हुआ है। समाज के हर वर्ग को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस वायरस के कुप्रभाव को विफल बनाना होगा। समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति का सहयोग करके और हौसला बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता को बढ़ाना अति आवश्यक है।

प्रत्येक व्यक्ति सावधानी बरतकर योग और शारीरिक व्यायाम करके वायरस से पनपी बीमारी से दूर रह सकता है। इस महामारी के उन्मूलन के लिए सरकार के प्रयासों को सहयोग देकर कोरोना सं जंग हम जीत सकते हैं। सामूहिक प्रयास से ही हम इस बीमारी पर नकेल डाल सकते हैं। हमें खुद भी बचना है तथा औरों को भी बचाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App