सरकाघाट नगर परिषद की चाबी कांग्रेस के हाथ

By: Jan 19th, 2021 12:45 am

प्रदेश महासचिव ने लगाई कर्नल के किले में सेंध, चार पार्षदों को साथ लेकर किया शक्ति प्रदर्शन

निजी संवाददाता-सरकाघाट

नगर परिषद सरकाघाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर भाजपा की रणनीति को कांग्रेस ने बुरी तरह से फेल कर दिया है। रात तक  पांच पार्षदों का दावा करने वाली भाजपा के पास चुनाव के ऐन वक्त मात्र तीन ही पार्षद रह जाने के कारण अब चुनाव 20 जनवरी को होगा। अब कांग्रेस ने भाजपा के किले में सेंध लगाकर अपने पक्ष में चार पार्षद एकत्रित करके बकायदा शक्ति प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने दावा जताया कि सरकाघाट की पहली नगर परिषद पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों उन्हीं के होंगे बनेंगे। चुनाव के लिए 18 जनवरी तिथि निर्धारित की थी। जिसके बाद सोमवार को नगर परिषद के कार्यालय में एसडीएम जफर इकबाल ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभी 7 पार्षदों को शपथ दिलाई।

शपथ लेने को भाजपा के ध्यान सिंह चौहान, हेमराज और शांतादेवी एक साथ आये। जबकि कांग्रेस के चार पार्षद अनु कुमारी, बृजलाल, कश्मीर सिंह और मंजू देवी एक साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर के साथ आए। शपथ के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चयन प्रक्त्रिया कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा समर्थित तीनों पार्षद सदन से बाहर निकल आए और काफ ी इंतजार करने के बाद भी कोरम के अभाव मे नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव 20 जनवरी के लिए टाल दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान चारों पार्षद एक साथ रहे और बाजार में पवन ठाकुर के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App