किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देगी कांग्रेस

निजी संवाददाता — तलवाड़ा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस कहने के बाद और किसान भाइयों के समर्थन में शनिवार को राज्यभवन के घेराव हेतु चंडीगढ़ प्रस्थान करने से  विधायक डोगरा ने अपने बयान में कहा कि देश में संवैधानिक संकट की स्थिति है। जब लोकतंत्र की चुनी हुई सरकार, जनता की चुनी हुई सरकार, किसानों की चुनी हुई सरकार, उनकी भावनाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। माननीय उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सरकार को उनकी अवधारणा को, उनकी जिम्मेदारियों को एहसास कराने का काम किया।

 डोगरा ने कहा कि 60 से ज्यादा किसानों ने तीन काले किसान कानूनों को वापस करने के लिए अपनी शहादत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी और सत्ता के नशे में सोई सरकार को जगाने का काम करेगी। अंत में विधायक ने कहा कि मोदी सरकार शायद भ्रम में है, पर वह यह बात भूल गई है कि जो किसान सारे देश का पेट भरने के लिए अपना पसीना बहाते कभी नहीं थमता वह किसान न अब थकने वाला, न झुकने वाला और न रुकने वाला है।