जोगिंद्रनगर उपमंडल में कोरोना का खात्मा शुरू

By: Jan 23rd, 2021 12:21 am

विधायक प्रकाश राणा ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पहले चरण में 79 कर्मियों को लगेगा टीका

कार्यालय संवाददाता-जोगिंद्रनगर

कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुक्रवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल में भी शुरू हो गया। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने रिबन काट कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया व टीकाकरण अभियान हेतु की गई के तैयारियों बारे भी जानकारी हासिल की।

इस कड़ी में कोविड का पहला टीका उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी जोगिंद्रनगर डा. रोशन लाल कौंडल ने लगवाया। डा. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में सिविल अस्पताल के 79 कर्मियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है, जबकि लाभार्थियों को भी चरणबद्ध तरीके से कोविड का टीका लगाया जाएगा। डा. कौडल ने बताया कि टीकाकरण अभियान हेतु विभाग द्वारा जारी प्रोटोकोल के तहत तमाम तैयारियां की गई हैं। विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंद्रनगर में टीकाकरण अभियान शुरू करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App