चीन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 24 घंटों में 130 नए मामले, वारयस कोई भी मौत नहीं

By: Jan 16th, 2021 12:12 pm

बीजिंग — वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में इस वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 130 नए मामले दर्ज किए गए है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने शनिवार को बताया कि कोरोना के 130 नए मामलों में 115 मामले स्थानीय स्थांतरण के है, जबकि शेष 15 मामले बाहरी है।

कमीशन ने अपनी प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट में कहा कि हेबै प्रांत में 90 और हेइलोंगजियांग प्रांत में 23 तथा बीजिंग में कोरोना के दो नए मामले दर्ज किए गए है। उसने बताया कि इस दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना से अबतक 97,448 लोग संक्रमित हुए है, जबकि इस महामारी के प्रकोप से देश में 4796 लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App