पंचायत चुनावों की रिहर्सल में पहुंचा कोरोना

By: Jan 15th, 2021 12:22 am

एसडीएम आफिस नादौन में पूर्वाभ्यास में भाग ले रहे दो कर्मचारी निकले पॉजिटिव, प्रशासन की बढ़ी चिंता

कार्यालय संवाददाता—नादौन

पंचायती राज चुनावों को  लेकर चल रही रिहर्सल के बीच कोरोना ने दस्तक दे दी । मामला नादौन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर एसडीएम कार्यालय परिसर में पंचायती राज चुनावों की तैयारियां व रिहर्सल चल रही थीं। रिहर्सल में शामिल हुए दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इसके चलते अब प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। कारण साफ है कि रिहर्सल में सैकड़ों कर्मचारी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार के दिन पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होंगी। ऐसे में प्रशासन के लिए ये व्यवस्थाएं करना जरूर चुनौतिपूर्ण रहेगा। पंचायती चुनावों के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर में चल रही तैयारियों तथा कर्मचारियों की रिहर्सल के बीच गुरुवार को दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से कुल संक्रमित कर्मियों की संख्या चार हो गई है। अब विभाग द्वारा इन चार कर्मियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करवाई जा रही है। इनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों के सैंपल आज शुक्रवार से एकत्रित करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। कर्मियों ने यह रिहर्सल 8, 12, 13, 14 जनवरी को आयोजित की थी। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 600 से 700 कर्मचारी भाग ले रहे हैं। मामले सामने आने प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। पता चला है कि आईटीआई रैल के कर्मचारी पिछले दिनों बद्दी में किसी प्रशिक्षण में भाग लेने गए थे। उनमें से दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों कर्मचारी रिहर्सल में भाग ले रहे थे। इससे पूर्व रिहर्सल के दौरान एक दिन एक तो दूसरे दिन एक अन्य कर्मचारी संक्रमित पाया गया था, परंतु अब एक ही दिन में दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस प्रक्रिया में करीब 450 पुरुष तथा 150 महिला कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जबकि कुल 118 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक पार्टी में कुल चार लोग होंगे। इस संबंध में बीएमओ डा. अशोक कौशल ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों की सूची बनाई जा रही है, ताकि उनके टेस्ट करवाए जा सकें। वहीं एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि अतिरिक्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिहर्सल का कार्य स्थानीय गीता भवन सहित कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  संक्त्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच करवाई जाएगी।

आरटी-पीसीआर और रैपिड टेस्ट में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर।  जिला में गुरुवार को नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टेस्ट में पांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट में  चार लोग पॉजिटिव निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में दियोटसिद्ध के 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, कुलहेड़ा क्षेत्र के गांव टंगेर की 43 वर्षीय महिला, गांव सासन के नौ वर्षीय लड़के, इसी गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में चार वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डा. अर्चना सोनी ने बताया कि गुरुवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 136 सैंपल लिए गए, जिनमें से चार पॉजिटिव निकले। पॉजिटिव पाए गए इन लोगों में गांव मैहरे के दो लोग 75 वर्षीय व्यक्ति और 73 वर्षीय महिला, रैल का 51 वर्षीय व्यक्ति और जलाड़ी क्षेत्र के गांव मण का 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App