कोरोना वैक्सीन…रमेश नेगी को लगाई सबसे पहली डोज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ 

विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत जहां पूरे देश में की गई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सरहदी जिला किन्नौर में भी इस टीकाकरण की पहली डोज निर्धारित समय पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीसीसी को-आर्डिनेटर रमेश नेगी को लगाई गई। इस दौरान डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा, सहायक उपायुक्त किन्नौर मुनीश शर्मा सहित सीएमओ किन्नौर डा. सोनम नेगी भी मौजूद रहे।

इस दौरान डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि किन्नौर जिला में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ 16 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में प्रातः 11 बजे शुरू किया गया। जिला किन्नौर में अभी कोविड की 1000 डोसेज प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 360 डोसेज सेना के मेडिकल कोर को दी गई हैं। प्रथम चरण में वैक्सीन कोरोना महामारी के खिलाफ  कार्य कर रहे हैल्थ वर्कर्ज व फ्रंटलाइन वर्कर्ज को लगाई जाएगी। इस अभियान को जारी रखने के लिए सरकार समय-समय पर और डोजेज मुहैया करवाएगी।