Corona Virus: विश्व में कोरोना से 9.61 करोड़ लोग संक्रमित, 20.56 लाख की हुई मौत

By: Jan 20th, 2021 12:48 pm

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और इस महामारी से निजात के लिए कई देशों में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया के बीच इस संक्रमण से 20 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 9.61 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अभी तक 20 लाख 56 हजार 241 लोगों की मौत हो चुकी है और नौ करोड़ 61 लाख 42 हजार 794 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पांच करोड़ 30 लाख 97 हजार 341 इस महामारी के संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.42 करोड़ के पार हो चुकी है, जबकि करीब चार लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 95 हजार 660 तक पहुंच गया है। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 45 हजार 741 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,718 तक पहुंच गया है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 85.73 लाख के पार हो गई है, जबकि इस महामारी से 2.11 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.74 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 65,632 लोगों की मौत हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App