सीओटीपीए संशोधनों से भारतीय तंबाकू किसानों की आजीविका पर असर

By: Jan 14th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों में वाणिज्यिक फसलों के लाखों किसानों और खेत श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिनिधि गैर लाभकारी संगठन फेडरेशन ऑफ  ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशंस ने पीएम मोदी से सीओटीपीए संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की, क्योंकि यह विधेयक भारत के एफसीवी तंबाकू किसानों के लिए जानलेवा होगा। प्रस्तावित संशोधन विधेयकए 2020 भारत में लगातार बढ़ रहे अवैध सिगरेट कारोबार को भारी बढ़ावा देगा और वैध सिगरेट कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

 इसका नतीजा यह होगा कि भारतीय किसानों द्वारा उगाई जाने वाली तंबाकू की मांग में भारी गिरावट आएगी और वे अपनी आजीविका का एकमात्र स्रोत खो देंगे। एफएआईएफए ने विभिन्न संबंधित मंत्रालयों जैसे पीएमओए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, श्रम मंत्रालय आदि के समक्ष अपनी अपील प्रस्तुत की है। पिछले कुछ सालों में सरकार ने सचित्र चेतावनी का आकार बड़ा करने, सिगरेट पर दंडात्मक कराधान लागू करने जैसे कई सख्त नियमन तंबाकू पर लागू किए हैं। इन सबके कारण करोड़ों भारतीयों की आजीविका पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App