559 कोरोना वारियर्स को कोविशील्ड वैक्सीन

By: Jan 26th, 2021 12:17 am

सिरमौर में छह सत्र में 68 प्रतिशत वैक्सीनेशन टीकाकरण टारगेट हुआ पूरा

सिटी रिपोर्टर – नाहन
जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी कोविशील्ड टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में छह सेशन के तहत 68 प्रतिशत टीकाकरण टारगेट को प्राप्त कर लिया गया है। शनिवार को सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर के अनुसार स्वास्थ्य संस्थान बर्मापापड़ी में 93 कोरोना फ्रंटलाइनर को कोविशील्ड की डोज लगाई जानी थी, जिसमें 74 फ्रंटलाइनर को ही वैक्सीन लग पाई है, जबकि स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार में 32 का टारगेट के तहत 28 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ है। वहीं घिन्नी स्वास्थ्य केंद्र में 59 कोरोना फ्रंटलाइनर के टीकाकरण के टारगेट के तहत 31 का वैक्सीनेशन हुआ है। वहीं डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में 179 कोरोना फ्रंटलाइनर को एसएमएस भेजकर टीकाकरण के तहत सूचित किया गया था। यहां पर शनिवार को 100 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ है।

वहीं स्वास्थ्य संस्थान माजरा में 75 के टारगेट के तहत 57 को, जबकि रोनहाट स्वास्थ्य केंद्र में 121 के टारगेट के तहत 95 कोरोना वॉरियर्स को कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया गया है। जिला सिरमौर में छह सत्रों में शनिवार को कुल 559 कोरोना फ्रंटलाइनर का वैक्सीनेशन कर स्वास्थ्य विभाग ने 68 प्रतिशत टारगेट को प्राप्त कर लिया है। सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि जिला सिरमौर में शनिवार को छह सत्र टीकाकरण के हुए हैं, जिसमें 68 प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया गया है। वहीं किसी तरह का कोई रिएक्शन मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि छूटे गए टारगेट वैक्सीनेशन को आगामी सत्र में पूरा
किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App