क्रिकेट… जेजे टाइगर क्लब ने हराया लोहारा

By: Jan 6th, 2021 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद सधी हुई गेंदबाजी के दम पर जेजे टाइगर क्लब लोहारा की टीम अंब क्रिकेट क्लब की टीम को तीस रनों के अंतर से मात देकर यूथ क्रिकेट क्लब झिझर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। गौरव के 24 रन व अंकज के 20 रन की पारी की बदौलत क्रिकेट क्लब लोहारा की टीम निर्धारित ओवरों में 76 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंब क्लब की टीम 46 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। मैन आप दि मैच का खिताब मोती के नाम रहा। जबकि मैन आफ दि टूर्नामेंट का खिताब पांडे के नाम रहा। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव राणा ने टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। यूथ क्रिकेट क्लब झिझर द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जेजे क्लब लोहारा व क्रिकेट क्लब अंब के बीच भिड़ंत हुई।

जेजे टाइगर क्लब ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और गौरव 24 रन व अंकज 20 रन की पारी के बदौलत 76 रन का स्कोर बनाने में जेजे टाइगर क्लब कामयाब रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंब क्रिकेट क्लब की टीम जेजे टाइगर क्लब की धारदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 46 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। जेजे टाइगर क्लब की ओर से विशाल ने दो व अजय ने दो विकेट झटके जबकि अंब क्रिकेट क्लब की ओर से मोती ने तीन व मिट्ठू ने दो विकेट लिए। बेस्ट बैटसमैन का खिताब राहुल के नाम रहा और बेस्ट बाउलर का खिताब मिट्ठू के नाम रहा। बेस्ट फील्डर डा. राजेश रहे। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे राघव राणा ने यूथ क्रिकेट क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने में मदद करते हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा दे रहे ऐसे क्लबों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि युवा प्रतिभाएं निखर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App