देश में कोरोना संक्रमण के पिछले चौदह दिन से दैनिक मामले 15 हजार के करीब

By: Jan 24th, 2021 12:44 pm

दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 14 दिन से दैनिक मामले 15 हजार के करीब आ रहे हैं वहीं महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक 15 लाख 82 हजार 201 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,849 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 54 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान

15,948 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 16 हजार 786 हो गयी। सक्रिय मामले 1254 कम होकर 1,84,408 रह गये हैं । इसी अवधि में 155 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 339 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.73 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1654 सक्रिय मामले बढ़े , हालांकि सबसे अधिक 5283 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 72,278 हो गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.08 लाख हो गया है जबकि 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3587 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1053 कम होकर 45,093 रह गये हैं। वहीं 3694 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.10 लाख हो गयी है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,740 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1880 रह गयी है। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,799 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 357 बढ़े हैं और इनकी संख्या 7361 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,193 हो गया है तथा अब तक 9.15 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1473 रह गये हैं। वहीं 7147 लोगों की जानें जा चुकी है और करीब 8.78 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 198 कम होकर 7330 रह गये हैं। इस महामारी से 8609 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.82 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4984 रह गयी है तथा अभी तक 12,309 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.16 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले 1284 रह गये हैं, वहीं 3.30 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1904 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 3389 हो गये हैं और 1589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.88 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 6396 रह गये हैं और 10,107 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.51 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2293 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.63 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5553 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 169 कम हुए हैं और इनकी संख्या 4310 रह गयी है तथा अब तक 2.45 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3786 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 268 घटकर 5040 रह गये हैं। राज्य में 2.87 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं आठ और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3609 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 280 कम होकर 4960 रह गये हैं तथा 4375 लोगों की मौत हुई है और करीब 2.49 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 83 घटकर 2599 रह गयी। राज्य में कोरोना से 1476 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3009, राजस्थान में 2758, जम्मू-कश्मीर में 1929, उत्तराखंड में 1629, असम में 1077, झारखंड में 1061, हिमाचल प्रदेश में 971, गोवा में 761, पुड्डुचेरी में 644, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 369, चंडीगढ़ में 333, मेघालय में 146, सिक्किम में 132, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App