बेटियां होती हैं अनमोल

By: Jan 26th, 2021 12:20 am

टब्बा आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने रोपी हरियाली

नगर संवाददाता-ऊना

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पौधारोपण अभियान का शुभारंभ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र टब्बा में किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के तहत इबादत राणा पुत्री शर्मिला राणा एवं अनिल कुमार, इवाना खन्ना पुत्री पायल व अकाश खन्ना तथा अरयाही पुत्री निवेदिता एवं दीपक शर्मा के नाम से उनके अभिभावकों ने भी पौधे लगाए। राघव शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला ऊना में बेहतर कार्य हुआ है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019-20 में जिला ऊना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1.60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निर्धन लड़कियों की शादी के लिए प्रदान की। वहीं महत्त्वपूर्ण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला ऊना में 47 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। सरकारी कार्यालयों में बेटियों वाले परिवारों के काम प्राथमिकता पर करवाने के लिए डीसी कार्ड जारी किए गए हैं। जिला का लिंगानुपात 928 पहुंच गया है, जो वर्ष 2011 की जनगणना में चिंताजनक रूप से 875 था। कार्यक्रम में रीटा एंड पार्टी द्वारा एक स्किट के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों का मनोरंजन किया तथा उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना चांदला ने बेटियों पर दिल छू लेने वाली कविता पेश की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल, जितेंद्र शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी, पर्यवेक्षक सुरेंद्र पाल कौर, कमलेश राणा, मीनू बाला, बीना रानी, आशा, कंचन देवी, नरेश भुल्लर, सुमन बाला, सुमनलता, महिला कल्याण अधिकारी श्रुति शर्मा,  को-आर्डिनेटर गुरनीत कौर, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ईशा, अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App