जुकैण में मिला मृत तेंदुआ

By: Jan 24th, 2021 12:40 am

निजी संवाददाता-पटड़ीघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत जुकैण के गांव मतेहड़ी के वरनोग जंगल में एक मृत तेंदुआ मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे जंगल के रास्ते से होकर अगली बस्ती में जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते के किनारे पड़े हुए तेंदुए को देखा। ग्रामीणों ने सोचा कि तेंदुआ सोया सोया हुआ है जिसके चलते समस्त लोग वहां से भाग गए। इस दौरान एक अन्य ग्रामीण सुबह के समय रास्ते से जंगल की तरफ लकड़ी लाने जा रहा था, तो उसे भी तेंदुआ दिखाई दिया। उसने शोर मचा कर गांव वालों को सूचित किया और लोग लाठियां लेकर पहाड़ी के समीप पहुंचे और तेंदुओं को भगाने का प्रयास करने लगे।

परंतु तेंदुआ की तरफ से कोई हलचल न होने पर स्थानीय लोग तेंदुए के नजदीक पहुंचे तो देखा कि तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा था। लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को फोन पर बात करके सारी घटना के बारे में बताया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन लाल शर्मा ने पुलिस व पशु चकित्सा अधिकारी को सूचना दी। टीम द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद कमेटी की निगरानी में मादा तेंदुए को जलाया जाएगा। पशु चिकित्सा पूजा शर्मा ने बताया कि तेंदुए की प्राकृतिक मौत हुई है। इस मौके पर वन रक्षक हरीश, संजय कुमार, विजय कुमार, प्रेम चंद, हजेंद्र सिंह, गिरधारी लाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App