तरक्की के रथ पर सवार देवभूमि; राज्यपाल बोले, पचास वर्षों में हिमाचल में स्थापित हुए सफलता के नए आयाम

By: Jan 27th, 2021 12:06 am

राज्यपाल बोले, पचास वर्षों में हिमाचल में स्थापित हुए सफलता के नए आयाम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला

हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह सोमवार को प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रिज पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि इस छोटे पहाड़ी राज्य ने 50 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय विकास किया है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी लोगों के सहयोग और सशक्त नेतृत्व से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर सूचना एंव जन संपर्क विभाग द्वारा राज्य की स्वर्ण जयंती पर आधारित गीत और वृत्त चित्र हिमाचल को दिखाया गया और विभाग द्वारा प्रकाशित एक कॅफी टेबल बुक-स्वर्णिम हिमाचल का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App