ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का सैलाब

भक्तों ने मकर संक्रांति पर परिवार सहित मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर मांगी सुख-समृद्धि

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, ज्वालामुखी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ आया। लोगों ने इस शुभ मौके पर परिवार सहित मां के दरबार में हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी, हालांकि स्थानीय लोग इसमें ज्यादा थे भक्तों की सुविधाओं के लिए मंदिर नयास ज्वालामुखी ने विशेष प्रबंध किए हुए थे। भक्तों ने सुविधापूर्वक परिक्रमा मार्ग से होते हुए मुख्य मंदिर में पहुंचकर माता की पावन व अखंड ज्योति के दर्शन किए। इस मौके पर पुजारी अभिनेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा, लवलेश शर्मा आदि ने बताया कि लोहड़ी और मकर संक्रांति को मां ज्वालामुखी के दरबार में माता के हवन कुंड में और माता की रसोई में अलाव की पूजा की जाती है और उसमें आस्था व श्रद्धा की आहुतियां डाली जाती हैं। विश्व शांति व जनकल्याण के लिए मां भगवती से प्रार्थना की जाती है परंपरागत लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।

परंतु सूक्ष्म रूप में यह कार्यक्रम मनाया गया है और समस्त देशवासियों को बधाई दी गई है। मंदिर में आने वाले भक्तों को सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखकर माता के दर्शन करने के लिए निर्देश दिए गए थे। मंदिर अधिकारी तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा ने समस्त प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन खासी संख्या में भक्तों का जमावड़ा मंदिर में दिखाई दिया। इसमें स्थानीय लोग ज्यादा संख्या में थे क्योंकि मकर संक्रांति के शुभ मौके पर लोग माता के दर्शन करने के लिए परिवार सहित आते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। गुरुवार को बाजार में भी सुबह खासी रौनक दिखाई दी। परंतु दोपहर तक भक्तों की संख्या में कमी हो गई थी। त्योहारी पर्व पर मिठाई, बरतन, कपड़े, किराना, मनियारी आदि की दुकानों पर भीड़ दिखाई दी।