दस महीने बाद खुला जिला पुस्तकालय

By: Jan 22nd, 2021 12:25 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

जिला पुस्तकालय हमीरपुर विशेष सावधानियों के साथ पाठकों के लिए खोल दिया है। उपायुक्त हमीरपुर ने बीते बुधवार देर शाम ही इसके निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के मुताबिक पुस्तकालयों में पाठकों को 50 फीसदी ही एंट्री रहेगी। पुस्तकालय के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे। उसके बाद ही पाठकों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस के तहत बैठना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले पाठकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि हमीरपुर जिला में दस माह के उपरांत जिला पुस्तकालय व लाइबे्ररी गुरुवार से खोल दी गई हैं। हालांकि सूचना के अभाव के चलते पहले दिन गिने-चुने पाठक ही पुस्तकालय पहुंच पाए हैं। बताया जा रहा है कि उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बानिक के पास लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अ यर्थी जिला पुस्तकालय खोलने की मांग कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त हमीरपुर ने बुधवार देरशाम जिला पुस्तकालय व लाइबे्ररी को खोलने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि पाठक वहां पर पढ़ाई कर सकें।

 पुस्तकालय में 50 फीसदी पाठक बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन और जिला पुस्तकालय के अधिकारियों की बैठक के उपरांत पुस्तकालय को खोल दिया गया है। जिला पुस्तकालय को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खोला जाएगा। उपायुक्त ने पुस्तकालय प्रभारियों को कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। हमीरपुर जिला पुस्तकालय में 200 पाठकों के बैठने की व्यवस्था है। ऐसे में 100 पाठक ही एक साथ बैठ सकेंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही पाठकों को एंट्री मिलेगी। जो रह जाएंगे उन्हें अगले दिन ही एंट्री दी जाएगी। पुस्तकालय में आने-जाने वाले पाठकों के नाम व मोबाइल नंबर भी लिखे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App