51000 की राशि दी दान

By: Jan 19th, 2021 12:30 am

नरेश शर्मा ने श्री राम मंदिर निर्माण को दी आर्थिक मदद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण को बनाई समर्पण निधि में चंबा के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश शर्मा ने पहले दानकर्ता के तौर पर 51000 की राशि का समर्पण करने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने इस धनराशि का चेक श्री राममंदिर के भव्य मंदिर निर्माण को बनाई समर्पण निधि समिति को सोमवार को कोर्ट कांप्लेक्स में बने राममंदिर परिसर में भेंट किया। दानकर्ता नरेश शर्मा ने कहा कि वह अपनी नेक कमाई से दान करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निजी संग्रहण अभियान की चंबा जिला में शुरुआत श्री सीताराम मंदिर में सकीर्तन के साथ हुई।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डा. केशव वर्मा ने बताया कि समिति आगामी 27 फरवरी तक टोलियों के रूप में घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण हेतु निजी संग्रह एकत्रित करेंगी। उन्होंने अभियान में लोगों का सहयोग मांगा है ताकि अयोध्या में जनसहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संर्पण संग्रह समिति के नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, समिति के सहसंयोजक धीरज महाजन, समिति के जिला सह संयोजक रामप्रकाश शास्त्री, वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष डा. केशव, भानू प्रताप सूर्या, सुरेश महाजन व शिशु महाजन मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App