बुजुर्ग को नहलाकर कमाया पुण्य

स्टाफ रिपोर्टर-अंब

उपमंडल अंब के मुबारिकपुर में अंब पुलिस ने मकर संक्रांति के पावन त्योहार पर एक मानसिक तौर पर परेशान बुजुर्ग को नहलाकर पुण्य कमाया है। बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान है और गत वर्षो से अंब क्षेत्र में कबाड़ इकठ्ठा कर अपना पेट पाल रहा है। अंब पुलिस ने मकर सकं्रांति के मौके पर जब कबाड़ इकठ्ठा करने वाले व्यक्ति को नहाने के लिए कहा तो मानसिक तौर पर परेशान बुजुर्ग आनाकानी करने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे नहाने के लिए बड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया और गर्म पानी से इसे नहलाया।

नहाने के बाद पुलिस ने ही इसकी कटिंग भी की और नए कपड़े व जूते भी पहनाए। हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह, परमजीत व समाजसेवी अतुल ने बताया कि मुब्बारिकपुर में कबाड़ इकठ्ठा करने वाले बुजुर्ग को कई बार देखा गया। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। नहाने के बाद बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि वह ग्रेजुएट है और जालंधर में घर है।