शिक्षा अधिकारी-शिक्षकों में मंत्रणा, मिशन शत प्रतिशत की सफलता के लिए शिक्षक किए प्रेरित 

By: Jan 16th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — गुरदासपुर

शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा शत प्रतिशत सफलता के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों का दौरा किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी (स) हरदीप सिंह ने ब्लॉक कादियां दो श्रीहरगोबिंदपुर, बटाला एक और बटाला दो में स्कूलों का दौरा किया और मिशन के बारे में शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की।  डीईओ (स) हरदीप सिंह ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सल्लो अहल, गवर्नमेंट मिडल स्कूल सल्लो चाहल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिशन शतप्रतिशत, इंग्लिश बूस्टर क्लब, बडी गु्रप ईच वन आस्क वन, स्मार्ट स्कूल, सुंदर स्कूल, सुंदर फर्नीचर आदि के बारे में विस्तार से बात की। इस बीच, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों को पढ़ाया गया और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई थी और अब कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूलों में पांचवीं से बारहवीं कक्षाओं को पढ़ाया जा रहा है।

 इस अवसर पर उन्होंने स्कूलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बीच, ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अनमोलप्रीत सिंह, जिन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित सरल, लेकिन प्रभावी कार्यक्रम के दौरान दस्तरबंदी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसीपल परमजीत कौर ने 100 फीसदी रिजल्ट के लिए प्रतिबद्धता जताई। मीडिया सेल शिक्षा विभाग गगनदीप सिंह, नोडल अधिकारी लेक्चरर सतिंदर कौर, गाइड शिक्षक जतिंदर सिंह, डीईओ ऑफिस सेक सोम लाल और सभी कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App