चुनाव… नाहन नगर परिषद में 19357 मतदाता करेंगे मतदान

By: Jan 10th, 2021 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन नाहन नगर परिषद के चुनाव में रविवार को 19,357 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें, जिसमें 9698 महिलाएं व 9659 पुरुष मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नाहन नगरपालिका परिषद के 13 वार्डों में मतदान के लिए 18 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें वार्ड नंबर-1 ढाबों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाबों में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें कमरा नंबर-1 में मतदाता क्रम संख्या एक से 841 तक मतदान कर सकेंगे, जबकि कमरा नंबर-2 में मतदाता क्रम संख्या 842 से 1630 तक के मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के नाम सूची में बाद में शामिल किए गए हैं ऐसे मतदाता जिनकी अनुपूरक क्रम संख्या एक से 52 है वह भी कमरा नंबर-2 में मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 हरिपुर के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसके कमरा नंबर-503 में मतदाता क्रम संख्या एक से 1022 तक मतदान कर सकेंगे, जबकि कमरा नंबर-504 में मतदाता क्रम संख्या 1023 से 1917 तक के मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के नाम सूची में बाद में शामिल किए गए हैं ऐसे मतदाता जिनकी अनुपूरक क्रम संख्या 1 से 127 है वह भी कमरा नंबर-504 में मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर-3 शांति संगम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौक नाहन में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसके कमरा नंबर-1 में मतदाता क्रम संख्या एक से 910 तक मतदान कर सकेंगे, जबकि कमरा नंबर-2 में मतदाता क्रम संख्या 911 से 1793 तक के मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के नाम सूची में बाद में शामिल किए गए हैं ऐसे मतदाता जिनकी अनुपूरक क्रम संख्या एक से 124 है वह भी कमरा नंबर-2 में मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर-4 शमशेरगंज के लिए एक मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला पूर्विया मोहल्ला नाहन के कमरा नंबर-5 में स्थापित किया गया है, जिसमें मतदाता क्रम संख्या एक से 883 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिन मतदाताओं के नाम सूची में बाद में शामिल किए गए हैं वह भी इस मतदान केंद्र में मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर-5 अमरपुर के लिए  राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक एसएफडीए हाल में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App