चुनाव…24 पंचायतें चुनेंगी मुखिया

By: Jan 21st, 2021 12:10 am

किन्नौर जिला में तीसरे चरण मेें मतदान;122 दल निभा रहे ड्यूटी, हेमराज बैरवा ने दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत  हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय तथा अंतिम चरण की मतदान व अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 122 मतदान दल गठित किए गए हैं जो सभी अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं और मतदान केंद्रों की स्थापना कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में अंतिम व तृतीय चरण में 24 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा जिनमें कल्पा विकास खंड की आठ पंचायतें पूह विकास खंड की दस पंचायतें व निचार विकास खंड की छह पंचायतें शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि कल्पा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दूनी, तेलंगी, युवारंगी, पूर्वनी, मेबर, चांसू, थेमगरंग, बटसेरी, पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत चांगो, लियो, डूबलिंग, नेसंग, सुन्न्नम, जंघी, असरंग, रिस्पा, ठंगी तथा स्पीलो शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निचार विकास खंड के तहत तरांडा, पानवी, चगांव, उरनी, यंगप्पा.1 तथा नाथपा में भी 21 जनवरी, 2021 गुरुवार को चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कल्पा विकास खंड के तहत 40 मतदान बूथ, पूह में 50 मतदान बूथ तथा निचार विकास खंड में 32 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं। बैरवा ने बताया कि जिला में तृतीय तथा अंतिम चरण में 24 पंचायतों के लिए 16,422 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें, जिनमें 8,198 महिला मतदाता तथा 8,224 पुरुष मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि कल्पा विकास खंड के तहत 4,455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें जिनमें 2278 पुरुष तथा 2177 महिलाएं शामिल हैं। पूह विकास खंड के तहत कुल 5669 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें जिनमें 2778 पुरुष व 2891 महिलाएं शामिल हैं तथा निचार विकास खंड के तहत 6298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें, जिनमें 3142 पुरुष व 3156 महिलाएं शामिल हैं। मतदान प्रातः आठ से सायं चार बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में हो रहे मतदान के दौरान सात ग्राम पंचायतों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत दूनी व तेलंगी, विकास खंड निचार की ग्राम पंचायत पानवी तथा ग्राम पंचायत चगांव के वार्ड एक, चार व छह तथा पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत नेसंग, असरंग व ग्राम पंचायत ठंगी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App