खरवाड़ में लास्ट डेट से एक दिन पहले थमाए बिजली के बिल

By: Jan 15th, 2021 12:22 am

निजी संवाददाता—लदरौर

सब-डिवीजन भोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाड़ में विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताआें को बिल जमा करवाने से एक दिन पहले बिल थमा दिए। इस कारण उपभोक्ताआें की चिंताएं बढ़ गई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार 14 तारीख को बिल दिए गए और इनके भुगतान का समय एक सप्ताह न होकर एक दिन यानी 15 जनवरी का मिला, जिससे इलाके के लोगों में भारी रोष है। लोग परेशान हैं कि इतनी जल्दी कैसे बिलों का भुगतान किया जाए। गांव में कुछ ऐसे भी गरीब तबका है, जिनकी आर्थिक व्यवस्था लॉकडाउन की वजह से बिगड़ चुकी है। इतनी जल्दी बिलों का भुगतान नहीं कर सकते। लोगों ने रोष जताया है कि इतनी जल्दी विद्युत बिलों का भुगतान करना बड़ा मुश्किल है।

उन्होंने विद्युत बोर्ड से बिजली के बिल को अदा करने की तिथि बढ़ाई जाने की मांग की है। ग्राम वासियों में अनिल कुमार, चमन लाल, अजय कुमार, हैप्पी, विनोद कुमार, अश्विनी कुमार, सत्या देवी, सुषमा देवी, अनीता देवी, उर्मिला देवी, सरला देवी, सोमा देवी, शशि, संतोष कुमारी, सुरेंद्र कुमार, लघु राम आदि लोगों ने विभाग के प्रति रोष जताया है।  विद्युत अधिशाषी अभियंता वतन सिंह महिला का कहना है कि इस बात की जानकारी मुझे आपके माध्यम से प्राप्त हुई है अगर ऐसा है, तो इसके बारे में विभाग अधिकारियों से वार्ता करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App