हिमाचली महासभा में रोजगार सेल गठित, सभा ने समस्त हिमाचलियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की दी शुभकामनाएं

निजी संवाददाता — मोहाली

हिमाचली महासभा की बैठक में अपनी जन्मभूमि छोड़कर कर्मभूमि पंजाब में रह रहे नागरिकों की सहूलियत के लिए सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में रोजगार सेल का गठन किया। इसमें कोई भी रोजगार देने वाला व रोजगार पाने का इच्छुक संपर्क कर लाभ उठा सकता है। सभा की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आने वाले सामान्य निकाय के चुनावों में जो भी सभा का सदस्य भाग लेगा, सभा तन-मन-धन से उनका समर्थन करेगी। सभा ने सभी हिमाचलियों को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हिमाचल सरकार से मांग की कि हिमाचल में रोजगार सृजन पर काम किया जाना चाहिए।

सभा के संरक्षक सुधीर गुलेरिया व प्रधान जगदेव पटियाल के नेतृत्व में सभा गणतंत्र दिवस को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षाेल्लास के साथ मनाएगी। बैठक में अन्य के अलावा उपाध्यक्ष शाम लाल शास्त्री, राज कुमार, विनय शर्मा, प्रिंसीपल संतोष कुमार, विनोद रावत, सुनील ठाकुर, नारविजय सिंह, सुभाष चंद, राजेंदर कुमार शर्मा, संजीव, शशिकांत कौडल, विपुल, कमल मोदगिल, सुनीता ठाकुर, सीमा आदि उपस्थित थे। सभा के महासचिव पृथ्वीराज ने बताया कि सभा समस्त पंजाब में अपनी शाखाएं खोलकर विस्तार कर रही है।