थर्मल स्क्रीनिंग-सेनेटाइजेशन के बाद ही एंट्री

मतदान केंद्रों में मतदाताओं की रही भीड़, मास्क का सभी ने किया प्रयोग

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

जिला कुल्लू के नगर निकाय चुनावों में र्थल स्क्रीनिंग और सेनेटाइज के बाद मतदाताओं को पोलिंग बूथों में मतदान करने की एंट्री मिली। बाकायदा इसके लिए  कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी। पोलिंग बूथ के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी। वहीं, मतदाताओं को सेनेटाइजर भी दिया जा रहा था।

हालांकि पोलिंग बूथों में लाइनें तो पहले से लगती थी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते लोगों को मतदान करते हुए अपने स्वास्थ्य का भी खासा ख्याल रखना पड़ा। हर पोलिंग बूथों में मतदाताओं ने सरकार द्वारा जारी कोविड निर्देशों की बूखवी से पालना की। नगर परिषद कुल्लू के बूथों की बात करें चाहे नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर के साथ-साथ नगर पंचायत बंजार की बात करें। यहां पर सही तरीक से लोगों ने नियमों का पालन कर मतदान किया। बता दें कि पहले ही  सरकार ने आदेश जारी किए थे कि चुनाव के दिन भी कोविड नियमों का पूरा पालन मतदाताओं को करना पड़ेगा। लिहाजा, जिला कुल्लू में तमाम मतदाताओं ने मास्क का प्रयोग किया।